निशानेबाज अंजलि पर वेब पोर्टल
स्टार महिला निशानेबाज अंजलि भागवत पर वेब पोर्टल जारी किया गया है, जिसका उद्देश्य निशानेबाजी को बढ़ावा देना और राष्ट्रमंडल खेल 2002 की चैंपियन को अपने समर्थकों से जुड़ने के लिए मंच प्रदान करना है। डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट अंजलिभागवत डॉट कॉम में ऑडियो और वीडियो और एयर राइफल में पूर्व नंबर एक खिलाड़ी से संबंधित खबरें हैं। अंजलि ओलिम्पिक के लिए क्वालीफाई करने वालों में हैं।पोर्टल में खेलों से संबंधित सवालों पर अंजलि के जवाब भी होंगे। अंजलि ने कहा मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूँ, जो संभवतः किसी भारतीय निशानेबाज पर पहला पोर्टल है। यह राइफल निशानेबाजी को बढ़ावा देने के लिए पहला कदम है। अभी लंबा रास्ता तय करना है।