गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
  6. नडाल डेविस कप मुकाबले से हटे
Written By वार्ता

नडाल डेविस कप मुकाबले से हटे

Rafel Ndal  Davis Cup | नडाल डेविस कप मुकाबले से हटे
दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल को घुटने की चोट के कारण जर्मनी के खिलाफ डेविस प विश्व ग्रुप मुकाबले के क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए घोषित टीम में शामिल नहीं किया गया है।

जर्मनी के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए टीम का कप्तान अल्बर्ट कोस्टा को बनाया गया है, जबकि टीम में शामिल अन्य खिलाड़ी फर्नांडो वर्देस्को, डेविड फेरर, टोमी रोबरेडो और फेलिसियानों लोपेज हैं। मुकाबला 10 से 12 जुलाई तक मारबेला में खेला जाएगा।

गौरतलब है कि नडाल चोट के कारण फ्रेंच ओपन में भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और चौथे दौर में सोडरलिंग से हारकर खिताबी दौड़ से बाहर हो गए थे। इसके बाद वह विम्बलडन से भी उनको अपना नाम वापस लेना पड़ा।