गोल के सूखे से चिंतित नहीं हैं मैसी
अर्जेंटीना के स्टार स्ट्राइकर लिओनल मैसी दक्षिण अफ्रीका में जारी फीफा विश्व कप में चार मैचों में कई शानदार प्रयासों के बावजूद एक भी गोल करने में कामयाब नहीं रहे हैं, लेकिन यह फुटबॉलर इससे चिंतित नहीं है।मैसी ने कहा कि मैं इस बारे में चिंतित नहीं हूँ। मैं तो इस बारे में सोच रहा हूँ कि अर्जेंटीना इसी तरह बेहतर प्रदर्शन जारी रखे।बार्सिलोना के इस स्ट्राइकर ने भले ही कोई गोल नहीं किया हो लेकिन उन्होंने शानदार प्रदर्शन की बदौलत अन्य खिलाड़ियों को गोल करने के कई मौके बनाए हैं। टीम के एक अन्य स्ट्राइकर गोंजालो हिंगुएन ने कहा कि मेसी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। (भाषा)