• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

कोच रणधीर के लिए मांगा द्रोणाचार्य

कोच रणधीर के लिए मांगा द्रोणाचार्य -
कबड्डी के अर्जुन पुरस्कार विजेता खिलाड़ियों ने रेलवे के मौजूदा कोच और खेल अधिकारी रणधीर सिंह को प्रतिष्ठित द्रोणाचार्य पुरस्कार देने की आज मांग की।

भारतीय कबड्डी टीम के मौजूदा कप्तान राकेश कुमार, अर्जुन अवॉर्डी संजीव कुमार, एशियाई स्वर्ण पदक विजेता मंजीत छिल्लर और जगदीप, एशियाई स्वर्ण विजेता सुमन और विश्वकप स्वर्ण विजेता कृष्णा ने मांग की कि रणधीर को प्रतिष्ठित द्रोणाचार्य पुरस्कार दिया जाए ताकि देश में कबड्डी को और बढ़ावा मिल सके।

देश के लिए खिलाड़ी और कोच के रूप में 34 राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अहम भूमिका निभा चुके रेलवे के कोच रणधीर का नाम गत वर्ष कबड्डी फेडरेशन ने द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए भेजा था लेकिन तब उन्हें यह पुरस्कार नहीं मिल पाया था लेकिन इस बार रेलवे ने कुश्ती कोच ज्ञानसिंह और क्रिकेट कोच विनोद शर्मा के साथ कबड्डी कोच रणधीर सिंह का नाम द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए भेजा है।

इस बार अर्जुन पुरस्कार के लिए जिन तीन कबड्डी खिलाडियों के नाम खेल मंत्रालय को भेजे गए हैं वे तीनों ही रणधीर सिंह के सिखाए हुए खिलाड़ी हैं। इनमें ओएनजीसी के जगदीप, हरियाणा पुलिस के अनूप कुमार और रेलवे की ममता शामिल हैं।

रेलवे की महिला कबड्डी टीम तो पिछले 25 वर्षों से राष्ट्रीय चैंपियन है। रेलवे की पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों दोनों ही मौजूदा राष्ट्रीय टीमें हैं जो रणधीर से प्रशिक्षण हासिल कर रही हैं। (वार्ता)