गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: साओ पाउलो (भाषा) , बुधवार, 22 अगस्त 2007 (20:32 IST)

कुएर्टन होंगे रिजर्व खिलाड़ी

कुएर्टन होंगे रिजर्व खिलाड़ी -
तीन बार के फ्रैंच ओपन चैंपियन गुस्तावो 'गुगा' कुएर्टन को ब्राजील ने डेविस कप टीम में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया है।

अगले महीने होने वाले डेविस कप विश्व ग्रुप प्लऑफ मुकाबले में ब्राजील का मुकाबला ऑस्ट्रिया से होगा। 21 से 23 सितंबर को होने वाले मुकाबला का विजेता विश्व गुप में शामिल हो जाएगा।

एटीपी रैंकिंग में 661वें स्थान पर काबिज कुएर्टन का इस सत्र में एकल जीत का रिकॉर्ड 2-7 का है। सितंबर 2004 में कूल्हे की सर्जरी के बाद वह पहली बार इस दौरे पर लगातार खेलेंगे।

ब्राजील के कप्तान फ्रांसिस्को कोस्टा ने कहा गुगा की मौजूदगी हमेशा ही अहम है।