गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
  6. कीर्ति और रजनीता अगुआई करेंगे
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली (वार्ता) , बुधवार, 1 जुलाई 2009 (00:55 IST)

कीर्ति और रजनीता अगुआई करेंगे

Kirti, Rjnita Asian Youth Basketball | कीर्ति और रजनीता अगुआई करेंगे
मध्यप्रदेश के कीर्ति गोस्वामी और छत्तीसगढ़ की रजनीता कौर सिंगापुर में आयोजित पहली एशियाई युवा बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में की अंडर 16 भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे।

ये दोनों खिलाड़ी चार सदस्यीय लड़कों और चार सदस्यीय लड़कियों की टीम की अगुआई करेंगे। बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अनुसार इस चैंपियनशिप के मैच मंगलवार से शुरू होंगे। उन्होंने कहा कि इसके मैच लीग कम नाक आउट आधार पर खेले जाएँगे।

लड़कों और लड़कियों की दोनों वर्गों की टीम भोपाल में एक माह के राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण के बाद सिंगापुर के लिए रवाना हो गई। टूर्नामेंट में बास्केटबॉल के मैच तीन और तीन एफआईबीए पैटर्न के आधार पर खेले जाएँगे।

टीम : लड़कों की टीम : कीर्ति गोस्वामी (मध्यप्रदेश) कप्तान, अमित कनर्जी (मध्यप्रदेश), श्याम सुंदर (छत्तीसगढ़), सुखेत (दिल्ली)। लड़कियों की टीम : रजनीता कौर (छत्तीसगढ़) कप्तान, राजप्रियदर्शिनी राजगणपथि एवं सुगनाया (तमिलनाडू), अमरूथा यशवंत भुसकुटे (महाराष्ट्र)।