• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Updated :मेलबोर्न (वार्ता) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (19:45 IST)

ऑस्ट्रेलिया को चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी

ऑस्ट्रेलिया को चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी -
ऑस्ट्रेलिया 2009 में पुरुषों और महिलाओं दोनों के चैम्पियन्स ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा।

अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ के अधिकारियों ने कहा कि महिलाओं का चैम्पियन्स ट्रॉफी टूर्नामेंट सिडनी ओलिंपिक पार्क में 11 से 19 जुलाई जबकि पुरुषों की स्पर्धा मेलबोर्न के राज्य हॉकी केंद्र में 28 नवंबर से छह दिसंबर तक अयोजित की जाएगी।

जर्मनी ने 2007 की पुरुषों की चैम्पियन्स ट्रॉफी जीती थी जबकि महिलाओं की स्पर्धा में हॉलैंड ने बाजी मारी थी।

ऑस्ट्रेलिया ने पिछले बार पुरुषों की इस प्रतियोगिता की मेजबानी 1999 में ब्रिस्बेन जबकि महिला टूर्नामेंट की मेजबानी कैनबरा में 2005 में की थी।