Last Modified: चंडीगढ़ ,
बुधवार, 19 फ़रवरी 2014 (18:05 IST)
एशिया ग्रां प्री बिलियर्ड्स चैंपियनशिप चंडीगढ़ में
FILE
चंडीगढ़। भारत ने एशिया ग्रां प्री विश्व रैंकिंग बिलियर्ड्स चैंपियनशिप की मेजबानी के अधिकार हासिल कर लिए हैं। इस प्रतियोगिता का आयोजन चंडीगढ़ में 9 से 14 अप्रैल तक किया जाएगा।
एशिया बिलियर्ड्स खेल महासंघ (एसीबीएस) और विश्व बिलियर्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूबीएल) ने देश में पहली बार इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए मेजबानी का अधिकार पंजाब बिलियर्ड्स एवं स्नूकर संघ (पीबीएसए) को दिया है।
भारत यहां 4 से 10 अप्रैल तक 15वीं अंडर 21 स्नूकर और 13वीं एशियाई बिलियर्ड्स एवं स्नूकर चैंपियनशिप का आयोजन भी करेगा। (भाषा)