मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: हैदराबाद (वार्ता) , गुरुवार, 17 जुलाई 2008 (21:31 IST)

एशिया कप की मेजबानी दुबई को

एशिया कप की मेजबानी दुबई को -
उप महाद्वीप में हॉकी को बढ़ावा देने के लिए एशियाई हॉकी महासंघ (एएचएफ) ने वर्ष 2009 के सीनियर एशिया कप हॉकी की मेजबानी का जिम्मा दुबई को सौंपा है।

एएचएफ के महासचिव पी. अलाजेंद्रा ने कहा दुबई को 2009 का सीनियर एशिया कप की मेजबानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है और प्रतियोगिता की तारीखों के बारे में जल्दी ही निर्णय लिया जाएगा।

एएचएफ परिषद की यहाँ हुई बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया। इसके अलावा एएचएफ ने अगले वर्ष से एशियन चैंपियन्स ट्रॉफी और एशिया यूरोप टेस्ट सीरीज शुरू करने का भी फैसला किया।

अलाजेंद्रा ने कहा एशिया कप के अलावा एएचएफ परिषद ने पहला एशियन चैंपियन्स ट्रॉफी पुरुष और महिला दोनों वर्गों में करने का भी फैसला किया है। इस प्रतियोगिता में एशिया कप हॉकी में पहले चार स्थान पर रहने वाली टीमें हिस्सा ले सकेंगी। इनकी तारीखें जल्द ही घोषित की जाएँगी।

उन्होंने कहा सदस्यों ने यह भी फैसला किया कि एशिया और यूरोप की टीमों के बीच छह मैचों की टेस्ट सिरीज भी आयोजित की जाए। इस सीरीज के पहले तीन मैच एशिया में और बाकी के तीन मैच यूरोप में खेले जाएँगे।