Last Modified: इरेने ,
शुक्रवार, 25 जून 2010 (18:12 IST)
इतालवी फुटबॉल संघ में बदलाव की माँग
इतालवी फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष जियांकालरे एबेटे ने टीम के विश्व कप के पहले ही दौर से बाहर होने के बाद आमूलचूल बदलाव की माँग की है।
स्लोवाकिया से कल आखिरी ग्रुप मैच 3-2 से हारने के बाद इटली विश्व कप से पहली बार एक भी मैच जीते बिना बाहर हो गया।
एबेटे ने कहा कि हम सभी अपने देश में फुटबॉल की अहमियत जानते हैं। लाखों फुटबॉलप्रेमियों को इस प्रदर्शन का दु:ख है। हमें यथार्थवादी बनकर इतालवी फुटबॉल के उद्धार की दिशा में कदम उठाना होगा।
उन्होंने सेजारे परांडेल्ली को एक जुलाई से कोच बनाए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि वह 2014 विश्व कप तक टीम की बागडोर संभालेंगे। इटली की टीम में नौ खिलाड़ी 30 बरस से अधिक उम्र के हैं जबकि कप्तान फेबियो कानावारो की उम्र 36 बरस है।
एबेटे ने कहा नए कोच का भरोसा युवा खिलाड़ियों पर है। उन्होंने इतालवी सिरीज 'ए' में विदेशी खिलाड़ियों की भरमार की भी निंदा की। इंटर मिलान ने इस साल चैम्पियंस लीग खिताब जीता जबकि शुरुआती लाइन-अप में एक भी इतालवी खिलाड़ी नहीं था। (भाषा)