गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: विज्क आन जी, हॉलैंड (वार्ता) , मंगलवार, 22 जनवरी 2008 (16:51 IST)

आनंद की लगातार दूसरी जीत

आनंद की लगातार दूसरी जीत -
विश्व चैम्पियन और सुपर ग्रैंड मास्टर विश्वनाथन आनंद अपनी लय में लौट आए हैं और उन्होंने सोमवार को बल्गारिया के वेसेलिन तोपालोव को हराकर 70 वें कोरस ग्रैंड मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

आनंद इस जीत के साथ एलीट ग्रुप 'ए' में संयुक्त चौथे स्थान पर पहुँच गए है। शुरुआती कुछ राउंड में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद उन्होंने जोरदार वापसी की है। आनंद के आठवें राउंड के बाद अब 4.5 अंक है और वह शीर्ष पर चल रहे मैग्नस कार्लसन से एक अंक पीछे है।

ग्रुप 'सी' में भारत के परिमार्जन नेगी ने चीन में जन्में हॉलैंड के खिलाडी पेंग झाओगिन को आठवें राउंड में हराकर अपनी पाँचवीं जीत दर्ज की1 नेगी ने सिसिलियन पालसेन पद्धति में 63 चालों में जीत दर्ज की। उनके अब पाँच अंक है और वह संयुक्त तीसरे स्थान पर पहुँच गए है। वह शीर्ष पर चल रहे इटली के फेबियानो कैरोना से एक अंक पीछे है।

ग्रुप 'बी' में पेंटालया हरिकृष्णा और कोनेरू हम्पी ने आठवें राउंड की अपनी-अपनी बाजियाँ ड्रॉ खेली। हम्पी और फ्रांस के एटिएन बेकरोट के बीच बाजी 123 चालों में ड्रॉ रही। हरिकृष्णा और हॉलैंड के इर्विन एल एमी के बीच बाजी 66 चालों में बराबरी पर छूटी।