गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

आईटीएफ में भारत का दबदबा

आईटीएफ में भारत का दबदबा -
छह भारतीय खिलाड़ियों ने यहाँ खेले जा रहे आईटीएफ जूनियर टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर अपना दबदबा कायम कर लिया है।

प्रतियोगिता के अंतिम आठ में पहुँचने वाले दो अन्य खिलाड़ी पाकिस्तान के नासिर मुस्ताक और थाइलैंड के नुट्टोर्न तनचाइनंत हैं। शीर्ष दो स्थानों पर काबिज भारत के शिव संगवान और चन्द्रिल सूद ने अपनी जीतों का सिलसिला बरकरार रखते हुए आसानी से क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।

संगवान ने हमवतन डोडी बरानी पर 6-2, 6-2 से और सूद ने पाकिस्तान के हीरा आशिक पर 6-4, 6-3 से जीत दर्ज की। अन्य मुकाबलों में भारत के मंदीप यादव ने छठी वरीयता प्राप्त पाकिस्तान के यासिर खान को 6-4, 6-4 से और आठवीं वरीयता प्राप्त समीर पारांजपे ने हमवतन सुमित शिंदे को 6-7, 3-6 से हराया।

लड़कियों के वर्ग में गैरवरीय भारत की रत्निका बत्रा ने तीसरी वरीयता प्राप्त पाकिस्तान की साराह महबूब को 6-4, 6-2 से स्तब्ध कर अंतिम आठ में प्रवेश किया। लड़कियों के युगल मुकाबले में महबूब भारत की इनायत खोसला के साथ शीर्ष वरीय जोड़ी के रूप में उतर रहीं हैं।

भारत की एक अन्य खिलाड़ी सोनिया दयाल को स्थानीय खिलाड़ी इमान मलिक के खिलाफ वाकओवर मिल गया।