• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Updated :कुआलालम्पुर (भाषा) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (19:50 IST)

अटवाल को मलेशियाई ओपन का खिताब

अटवाल को मलेशियाई ओपन का खिताब -
अर्जुन अटवाल ने रविवार को यहाँ पिछले चैंपियन पीटर हेडब्लाम को प्ले ऑफ में पराजित करके दूसरी बार मलेशियाई ओपन गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब जीता।

यह लगातार दूसरा महीना है, जबकि किसी भारतीय ने यूरोपीय टूर का खिताब हासिल किया। पिछले महीने कोलकाता के ही एसएसपी चौरसिया ने दिल्ली गोल्फ क्लब में इंडियन मास्टर्स का खिताब जीता था।

अटवाल ने आज शानदार खेल दिखाया तथा चौथे दौरे में 64 के स्कोर के साथ अपना कुल स्कोर 18 अंडर 270 पर पहुँचाया जिससे वह हेडब्लाम की बराबरी पर आ गए। इस वजह से प्ले ऑफ का सहारा लेना पड़ा।

प्ले ऑफ के सेकेंड एक्स्ट्रा होल में हेडब्लाम ने बोगी की जबकि अटवाल ने धैर्य बनाए रखा और खिताब जीता। यह अटवाल का यूरोपीय टूर में तीसरा खिताब है जिससे उन्हें दो लाख 19 हजार 483 यूरो मिले।

अटवाल ने मलेशियाई ओपन के दो खिताब के अलावा यूरोपीय टूर में 2002 में कैटलेक्स सिंगापुर मास्टर्स का खिताब जीता था। अटवाल इसके अलावा इस गोल्फ कोर्स पर साइमन येट्स के 1999 में बनाए गए नौ अंडर 63 के कोर्स रिकार्ड की बराबरी करने के करीब भी पहुँच गए थे।

अन्य भारतीयों में ज्योति रंधावा (273) ने आज एक अंडर 71 का स्कोर बनाया और वह संयुक्त रूप से छठे स्थान पर रहे जबकि गौरव घई (280) को संयुक्त रूप से 37वें स्थान से संतोष करना पड़ा। उन्होंने आज दो अंडर 70 का स्कोर बनाया।

एसएसपी चौरसिया (282) को शीर्ष दस में रहने के लिए अच्छे दौर की जरूरत थी लेकिन वह अंतिम दौर में दो ओवर 74 का स्कोर ही बना पाए और इस तरह से संयुक्त रूप से 46वें स्थान पर रहे।

अटवाल ने हालाँकि ऐसी कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई तथा पहले तीन दौर में 70 68 और 68 का स्कोर बनाने के बाद उन्होंने अंतिम दौर के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बचाए रखा।

अटवाल ने बाद में कहा कि मैं बहुत खुश हूँ। मैं नहीं जानता कि मैं इसे शब्दों में कैसे बयाँ करूँ। यहाँ आना और दूसरी बार खिताब जीतना अद्भुत है।