शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

श्रुति हसन और सुरेश रैना के बीच कुछ पक रहा है?

सुरेश रैना
आईपीएल में जितने रंग देखने की कोशिश की जाए, उससे अधिक रंग मिल जाएंगे। टी-20 क्रिकेट के इस महासंग्राम फटाफट क्रिकेट को ग्लैमर का तड़का लगाकर सफलतापूर्वक पेश करने में सफल रहा है। क्रिकेट और ग्लैमर का एक और संगम देखने को मिल रहा है।

PR

इसका ताज़ा उदाहरण सुरेश रैना और श्रुति हसन हैं। रैना के लिए श्रुति हसन लगातार चीयर कर रही हैं। आईपीएल के दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स के मैच में इन दिनों श्रुति हसन की मौजूदगी देखी जा रही है। खासकर जब सुरेश रैना बैटिंग कर रहे हों। जब रैना क्रीज़ पर होते हैं तो श्रुति के चेहरे पर एक अल ग रंगत होती है।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सुरेश रैना की शानदार 99 रनों की पारी के दौरान श्रुति हसन ने उन्हें जोरदार चीयर किया था। कहा तो यह भी जा रहा है कि दोनों अच्छे दोस्त बन गए हैं और कई बार दोनों को बातचीत करते देखा गया है। श्रुति के करीबी दोस्त कहते हैं कि रैना के लिए श्रुति काफी लकी है, उसके मौजूद रहने से रैना बेहतर परफॉर्म करते हैं।
देखें श्रुति हसन का हॉट फोटोशूट