शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

मनदीप के विस्फोट से किंग्स विजयी

मनदीप सिंह
FILE
ओपनर मनदीप सिंह (75) की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने आज यहां आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स को 25 रन से मात दे दी। पंजाब इस जीत से साथ ही प्लेआफ में जगह बनाने की होड़ में बरकरार है।

'मैन ऑफ द मैच' मनदीप ने सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए मात्र 48 गेदों में 75 रन ठोंककर किंग्स इलेवन पंजाब को पांच विकेट पर 170 रन के मजबूत स्कोर पर पहुंचाया। मनदीप ने अपनी 75 रन की पारी में आठ चौके और तीन छक्के लगाए। उन्होंने अपना अर्द्धशतक 31 गेंदों में पांच चौको और दो छक्कों के सहारे पूरा किया।

इसके जवाब में चार्जर्स 20 ओवर में आठ विकेट पर 145 रन ही बना सकी1 पंजाब के गेंदबाजों ने बेहद किफायती गेंदबाजी की। कप्तान डेविड हसी ने एक ओवर में दो रन पर दो विकेट लिए। प्रवीण कुमार ने चार ओवर में 15 रन देकर दो विकेट लिए जबकि परविंदर अवाना ने चार ओवर मे 27 रन देकर इतने ही विकेट चटकाए1 पीषूष चावला को एक विकेट मिला।

किंग्स इस जीत के साथ ही 12 मैचों में 12 अंक हो गए हैं और वह छह जीत के साथ अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है जबकि चार्जर्स कुल 12 मैचों में से अपना नौवां मैच गंवाकर पांच अंकों के साथ निचले पायदान पर बरकरार है। चार्जर्स की टीम ने मात्र दो मैच जीते है जबकि एक मैच रद्द रहा1 टीम प्लेआफ की होड़ से बाहर हो चुकी है।

171 के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरे चार्जर्स के बल्लेबाज कोई चुनौती पेश नहीं कर पाए1 टीम की ओर से ओपनर डेनियल हैरिस ने सर्वाधिक 30 रन बनाए। हैरिस ने 29 गेंदों की अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का मारा। टीम का एक भी बल्लेबाज बडा स्कोर खड़ा नहीं कर सका।

प्रवीण ने शिखर धवन (8) और कप्तान कुमार संगाकारा (4) को अपना शिकार बनाया। हसी ने मात्र एक ओवर फेंका और मात्र दो रन देकर हैरिस और कैमरून व्हाइट (8) को आउट किया। अवाना ने पार्थिव पटेल (17) और आशीष रेड्डी (8) को पैवेलियन का रास्ता दिखाया।

अभिषेक झुनझुनवाला 19 रन बनाकर रनआउट हो गए। चावला ने अक्षत रेड्डी (24) का विकेट हासिल किया। रुस्ती थिरोन ने नाबाद सात और अमित मिश्रा ने नाबाद आठ रन बनाए। इस तरह चार्जर्स 145 रन बनाकर फ्यूज हो गए।

इससे पूर्व पंजाब ने हालांकि टॉस गंवाया लेकिन मनदीप और शॉन मार्श (22) ने पहले विकेट के लिए 6.5 ओवर में 55 रन जोड़कर टीम को तूफानी शुरुआत दी। मनदीप ने अपनी 75 रन की पारी में आठ चौके और तीन छक्के लगाए। उन्होंने अपना अर्द्धशतक 31 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों के सहारे पूरा किया।

पंजाब ने हालांकि अपने 100 रन 12.1 ओवर में पूरे कर लिए थे लेकिन इस मजबूत आधार का पंजाब के बल्लेबाज बाद में पूरा फायदा नहीं उठा पाए और बराबर विकेट गिरने के कारण टीम आखिरी आठ ओवरों में 70 रन ही जोड़ पाई।

मार्श ने 20 गेंदों पर 22 रन की अपनी पारी में तीन चौके लगाए। नितिन सैनी ने दो, कप्तान डेविड हसी ने 16 और अहजर महमूद ने 14 रन बनाए।

मनदीप 75 रन की अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने के बाद 16वें ओवर में 130 के स्कोर पर आशीष रेड्डी की गेंद पर बोल्ड हुए। डेविड मिलर ने मात्र 18 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का उड़ाकर नाबाद 28 रन ठोंके और अपनी टीम को 170 तक पहुंचाया।

पंजाब के 50 रन 33 गेंदों में 100 रन 12.1 रन और 150 रन 18.1 ओवर में पूरे हुए। डेक्कन की तरफ से वीर प्रताप सिंह ने 45 रन पर एक विकेट, शिखर धवन ने आठ रन पर एक विकेट और आशीष रेड्डी ने 39 रन पर दो विकेट लिए। (वेबदुनिया/वार्ता)