• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्वकप 2014
Written By भाषा
Last Modified: सोमवार, 14 जुलाई 2014 (14:43 IST)

मेस्सी पहले से ही महान हैं: साबेला

लियोनेल मेस्सी
FILE
रियो डि जेनेरियो। अर्जेंटीना के कोच अलेजांड्रो साबेला ने कहा कि लियोनेल मेस्सी का अर्जेंटीना की तरफ से विश्व कप नहीं जीत पाने से उनकी सर्वकालिक महान खिलाड़ियों की ख्याति प्रभावित नहीं होगी।

अर्जेंटीना की रविवार रात यहां फाइनल में जर्मनी के हाथों 1-0 से हार के कारण मेस्सी हमवतन डियगो मेराडोना की बराबरी नहीं कर पाए।

साबेला ने कहा कि इस टूर्नामेंट में सब कुछ झोंकना पड़ता है और यह शारीरिक रूप से आपको तोड़ देता है। वे पहले ही सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शामिल हैं।

अर्जेंटीना की हार के बावजूद मेस्सी को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। इस बारे में साबेला ने कहा कि मैं समझता हूं कि वे इसका हकदार थे, क्योंकि उन्होंने पूरे विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया। (भाषा)