Sawan 2024 : सावन का महीना भगवान शिव की आराधना का महीना है। इस महीने में लोग भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखते हैं, पूजा करते हैं और बेल पत्र चढ़ाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बेल पत्र के अलावा भी कुछ पौधे हैं जिन्हें भगवान शिव बहुत पसंद करते हैं? इन पौधों को सावन में लगाने से न सिर्फ भगवान शिव प्रसन्न होते हैं, बल्कि आपका भाग्य भी बदल सकता है!
ALSO READ: बारिश में घर में घुस आता हैं सांप? बस लगा लें ये एक पौधा टेंशन हो जाएगी खत्म
ज्योतिषियों का मानना है कि सावन के महीने में कुछ खास पौधे लगाने से इंसान का भाग्य बदल सकता है। ये पौधे घर में लगाना भी आसान है। आइए जानते हैं इन पौधों के बारे में और इन्हें लगाने का आसान तरीका:
1. शमी का पौधा:
मान्यता है कि सावन में शमी का पौधा घर में लगाने से परिवार पर भोलेनाथ की कृपा बनी रहती है। इस पौधे को आप कटिंग या बीज दोनों ही तरह से गमले में लगा सकते हैं। एक हेल्दी शमी के पौधे से 6 से 8 सेमी लंबी कटिंग लें और निचली पत्तियों को हटा दें। इस कटिंग को गमले में 3 से 4 इंच की गहराई में लगाएं। रोजाना पानी दें और समय-समय पर खाद भी डालें।
2. धतूरे का पौधा:
धतूरे का फूल और फल दोनों ही भगवान शिव को चढ़ाए जाते हैं। सावन के महीने में सोमवार और मंगलवार को धतूरे का पौधा घर के गमले में लगाना शुभ माना जाता है। धतूरे के पौधे को बीज या नर्सरी से छोटा पौधा लेकर लगाया जा सकता है।
बीज से पौधा लगाने के लिए, सबसे पहले मिट्टी को तोड़कर उसमें गोबर की खाद मिला लें। इस खाद वाली मिट्टी को गमले में भरें और उसमें पके हुए बीज या छोटा पौधा लगा दें। फिर एक मग पानी डालें। रोजाना एक से आधा मग पानी डालें और गमले को अच्छी धूप वाली जगह पर रखें।
3. चंपा का पौधा:
औषधीय गुणों से भरपूर चंपा का पौधा घर में लगाने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। इसे लगाने के लिए मीडियम से बड़े आकार का गमला चाहिए होता है जिसके नीचे कई छेद होने चाहिए ताकि पानी की निकासी अच्छे से हो सके। मिट्टी में 50 प्रतिशत कोको-पीट और 50 प्रतिशत वर्मीकम्पोस्ट मिलाकर अच्छे से मिला दीजिए। अब चंपा की कटिंग को 3 से 4 इंच अंदर लगा दीजिए और पानी डालें। कटिंग को सहारा देने के लिए आप इसे रस्सी से बांध भी सकते हैं।
4. आक का पौधा:
मान्यता है कि आक के पौधे में भगवान शिव का वास होता है। सावन के महीने में इस पौधे को लगाने से भोलेनाथ का आशीर्वाद मिलता है। इसके लिए आपको छोटे या मीडियम साइज का गमला खरीदना होगा। गमले में अच्छी क्वालिटी की मिट्टी भरकर उसमें बीज या नर्सरी से पौधा लाकर लगा सकते हैं। आक को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है क्योंकि यह एक रेगिस्तानी पौधा होता है। बस मिट्टी को गीला रखें, जरूरत से ज्यादा पानी न डालें। ध्यान रहे कि बीज से पौधा निकलने तक गमले को धूप में रखने से बचना चाहिए।
5. मनी प्लांट:
कहते हैं कि सावन के महीने में मनी प्लांट का पौधा लगाने से घर में मां लक्ष्मी जी का वास होता है और आर्थिक तंगी नहीं आती है। आप मनी प्लांट को गमले में लगाने की जगह पहले किसी बोतल में लगाकर उसकी जड़े विकसित कर सकते हैं। जड़े दिखने लगें तो आप इसे गमले में ट्रांसफर कर दें। मनी प्लांट को बढ़ने और हरा भरा बनाए रखने के लिए ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है, इसलिए मिट्टी सूखने पर ही पानी डालें।
इन पौधों को घर में लगाकर आप भगवान शिव को प्रसन्न कर सकते हैं और अपने जीवन में सुख-समृद्धि ला सकते हैं।
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।