Last Modified: मुंबई (भाषा) ,
बुधवार, 26 दिसंबर 2007 (16:51 IST)
सेंसेक्स में 338 अंक की मजबूती
बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स बुधवार को निधियों एवं खुदरा निवेशकों के लिवाली समर्थन के चलते 338.40 अंक की मजबूती के साथ 20192.52 पर बंद हुआ।
कारोबार के दौरान यह 2021.47 और 19891. 61 के दायरे में रहा। आज की तेजी के साथ ही सेंसेक्स एक बार फिर 20 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार बंद हुआ, जिससे वह 17 दिसंबर को टूट गया था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 85.65 अंक की मजबूती दर्शाता हुआ 6070.75 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 6095.25 और 5988.45 के दायरे में रहा। धातु रिफाइनरी तथा पूँजीगत सामान खंड के शेयर मजबूती में रहे।