शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

सेंसेक्स ने लगाया तिहरा शतक

सेंसेक्स ने लगाया तिहरा शतक -
महँगाई की दर में वृद्धि से बेफिक्र शेयर बाजारों ने शुक्रवार को कैपिटल गुड्स, रियलिटी, बैंकिंग और ऑइल एंड गैस क्षेत्र के शेयरों को मिले जोरदार समर्थन से उड़ान भरी।

बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स तिहरा शतक लगाते हुए कुल 359.89 अंक बढ़कर 13454 अंक पर पहुँच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 4016.90 अंक पर 90.25 अंक की छलांग लगाई।

महँगाई की दर शुक्रवार को 0.21 प्रतिशत और बढ़कर 11.63 प्रतिशत पर पहुँच गई, किंतु बाजार पर इसका कोई असर नहीं दिखा। परमाणु मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी के केन्द्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार को समर्थन देने के लिए लगभग तैयार हो जाने का फायदा भी बाजार को मिला।

सत्र की शुरुआत से बाजार मजबूत था और यह स्थिति कमोबेश अंत तक बनी रही। प्रारंभ में गुरुवार के 13094.11 अंक की तुलना में 13127.10 अंक पर खुला सेंसेक्स ऊँचे में 13509.74 अंक तथा नीचे में 13027.79 अंक तक गिरा और समाप्ति पर कुल 359.89 अंक अर्थात 2.75 प्रतिशत लाभ से 13454 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मालकैप ने क्रमश 2.26 तथा 1.58 प्रतिशत की बढ़त पाई। यह सूचकांक 116.48 तथा 100.50 अंक बढ़कर क्रमशः 5278.24 तथा 6449.67 अंक पर बंद हुए।

एनएसई का निफ्टी 90.25 अंक अर्थात 2.30 प्रतिशत बढ़कर 4016 अंक पर पहुँच गया। सत्र की शुरुआत में यह गुरुवार के 3925.75 अंक की तुलना में 3926.65 अंक पर मजबूत खुला और ऊँचे में 4033.50 तथा नीचे में 3896.40 अंक तक गिरा।

बीएसई के अन्य सूचकांकों में कैपिटल गुड्स का शेयर सर्वाधिक 679.27 अंक ऊँचा बंद हुआ। रियलिटी सूचकांक 335.13 अंक, बैंकेक्स 173.04 अंक, ऑइल एंड गैस 143.69 अंक तथा पॉवर 132.61 अंक ऊँचे बंद हुए, जबकि धातु सूचकांक 75.91 अंक टूट गया।

एनएसई का मिडकैप 50 सूचकांक 3.67 अंक तथा निफ्टी जूनियर 3.95 अंक की बढ़त से 1953.60 तथा 6219.05 अंक पर बंद हुए।

हालाँकि एशियाई शेयर बाजार ढीले थे। चीन का शंघाई कम्पोजिट सूचकांक 1.24 प्रतिशत नीचे आया। जापान का निक्केई भी ढीला था। यूरोप के शेयर बाजार भी नीचे बताए गए। अमेरिका में शुक्रवार को अवकाश रहा।

बीएसई में सत्र के दौरान 2677 कंपनियों के शेयरों में कामकाज हुआ। इसमें से 63.39 प्रतिशत अर्थात 1697 कंपनियों के शेयर बढे़, जबकि 33.55 प्रतिशत यानी 898 में नुकसान और 82 में स्थिरता रही। सेंसेक्स की तीस कंपनियों में 26 फायदे तथा चार नुकसान में रहे।

दक्षिण अफ्रीका की एमटीएन के साथ सौदे के जल्दी हो जाने की संभावनाओं के बीच रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर ने साढे़ बारह प्रतिशत की छलांग लगाई। कंपनी का शेयर 48.70 रुपए बढ़कर 438.20 रुपए पर पहुँच गया।

जयप्रकाश एसोसिएट्स का शेयर 10.65 प्रतिशत बढ़कर 138.55 रुपए पर पहुँच गया। रियलिटी कंपनी डीएलएफ के शेयर में 8.56 प्रतिशत अर्थात 32.70 रुपए का सुधार हुआ कंपनी का शेयर 414.55 रुपए पर बंद हुआ।

भेल, रिलायंस इन्फ्रा, एलएंडटी, एचडीएफसी, रैनबैक्सी लैब, आईसीआईसीआई बैंक, अम्बूजा सीमेंट, टाटा मोटर्स, हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड, सत्यम कम्प्यूटर, एसबीआई, ओएनजीसी, हिंडाल्को, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एनटीपीसी के शेयर सेंसेक्स के लाभ वाले पहले 20 शेयरों में शामिल थे।

नुकसान वाली श्रेणी में सर्वाधिक घाटा टाटा स्टील के शेयर में 2.64 प्रतिशत रहा। कंपनी का शेयर 17.35 रुपए गिरकर 640.10 रुपए रह गया। सिप्ला लिमिटेड, टीसीएस लिमिटेड और विप्रो सेंसेक्स के नुकसान वाले अन्य शेयर थे।