शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

सेंसेक्स ने लगाई 744 अंक की छलाँग

सेंसेक्स ने लगाई 744 अंक की छलाँग -
दीपावली से फिर जगमग हुए देश के शेयर बाजारों ने शुक्रवार को इस उम्मीद में कि रिजर्व बैंक की तरफ से वैश्विक वित्त संकट के इस दौर में और राहत देने के लिए जल्दी ही कदम उठाए जा सकते हैं, आज जोरदार छलाँग लगाई। बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सूचकांक 744 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 186 अंक की जोरदार बढ़त के साथ बंद हुए।

अमेरिका के फेडरल रिजर्व ने गुरुवार को ब्याज दरों में आधा प्रतिशत कटौती की। चीन और जापान के केन्द्रीय बैंकों ने भी ऐसा ही कदम उठाया है। इसे देखते हुए कारोबारी यह उम्मीद लगा रहे हैं कि रिजर्व बैंक भी कुछ उपाय जल्दी ही कर सकता है।

कारोबार की शुरुआत से ही मजबूत खुले बाजार को सेंसेक्स में सर्वाधिक भारांक रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर समेत कई अन्य ब्लू चिप कंपनियों को अच्छा समर्थन देखने को मिला। बीएसई का सेंसेक्स 743.55 अंक बढ़कर 9788.06 अंक पर पहुँच गया। एनएसई के निफ्टी में 2885.60 अंक पर 188.55 अंक बढ़त दर्ज की गई।

सत्र की शुरुआत में सेंसेक्स कल के 9044.51 अंक के मुकाबले तीन सौ अंक से अधिक ऊँचा 9361.66 अंक पर खुला और इससे पीछे मुड़कर नहीं देखा। ऊँचे में 9870.42 अंक तक जाने के बाद समाप्ति पर सेंसेक्स इसके मुकाबले मामूली नीचा आया और कुल 743.55 अंक अर्थात 8.22 प्रतिशत की बढ़त से 9788.06 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के अलावा बीएसई के मिडकैप और स्मालकैप ने क्रमशः 3.41 तथा 2.46 प्रतिशत की छलाँग लगाई।

बाजार में तेजी साफ झलकी और किसी भी वर्ग के सूचकांक में गिरावट नहीं रही। बीएसई में धातु सूचकांक ने 10.20 प्रतिशत की दौड़ लगाई तो ऑइल एंड गैस भी पीछे नहीं रहा। यह 9.11 प्रतिशत बढ़ा। बैंकेक्स में 7.21 प्रतिशत की तेजी रही। टेक्नोलॉजी और ऑटो सूचकांक छह प्रतिशत से अधिक बढ़े। आईटी, पॉवर और कैपीगुड्स की तेजी पाँच प्रतिशत अथवा इससे ऊपर रही। रियलिटी 2.30 प्रतिशत ऊँचा रहा।

एनएसई में निफ्टी के अलावा भी सभी वर्गों के सूचकांकों में जोरदार बढ़त देखी गई। निफ्टी मिडकैप 5.63 प्रतिशत, बैंक निफ्टी 5.64 प्रतिशत और निफ्टी जूनियर 5.47 प्रतिशत ऊँचा रहा।

एशियाई बाजारों में जापान और हांगकांग में गिरावट देखी गई। बीएसई में सत्र के दौरान 2575 कंपनियों के शेयरों में कामकाज हुआ। इसमें से 61.24 प्रतिशत अर्थात 1577 में लाभ तथा 35.57 प्रतिशत अथवा 916 में नुकसान हुआ। मात्र 82 कंपनियों के शेयर टिके रहे। सेंसेक्स की तीस कंपनियों में नफा-नुकसान की संख्या क्रमशः 28 तथा दो रही।

सेंसेक्स में पहली बीस कंपनियों के शेयरों में छह से लेकर 23 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि दर्ज की गई। बहुपयोगी वाहन वर्ग की अग्रणी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड का शेयर 23.09 प्रतिशत अर्थात 69.85 रुपए की छलाँग के साथ 372.35 रुपए पर पहुँच गया। एचडीएफसी बैंक के शेयर में 1764.55 रुपए पर 17.48 प्रतिशत का जोरदार उछाल आया। रुपए में बढ़त 262.50 रुपए रही।

सर्वाधिक भारांक रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 1370.75 रुपए पर 13.81 प्रतिशत अर्थात 166.35 रुपए बढ़ गए। आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 399.75 रुपए पर 15.50 प्रतिशत अर्थात 53.60 रुपए ऊँचा रहा।

जयप्रकाश एसोसिएट्स, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज, आरकॉम, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, टाटा पॉवर, टाटा मोटर्स, डीएलएफ, भेल, एचडीएफसी बैंक, सत्यम कम्प्यूटर, हिन्दुस्तान यूनीलीवर, रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर, विप्रो लिमिटेड, इन्फोसिस टेक्नोलॉजी और एलएंडटी के शेयर सेंसेक्स के फायदे वाली पहली बीस कंपनियों के शेयर थे।

नुकसान वाले दो शेयरों में रैनबैक्सी 1.97 प्रतिशत अर्थात 3.40 रुपए की गिरावट से 169.45 रुपए रह गया1 टीसीएस लिमिटेड में 537.45 रुपए पर 0.93 प्रतिशत अर्थात 5.05 रुपए टूटा।