कैसा रहेगा बुधवार का बाजार
बुधवार को उम्मीद है कि बाजार बढ़त लेकर खुले। प्रबल संभावना है कि बुधवार को बाजार निफ्टी में 20 से 30 अंकों की बढ़त के साथ खुले।बुधवार को निफ्टी में 5290-5300 के स्तर पर कारोबार शुरू हो सकता है और यदि निफ्टी 5255 के स्तर के ऊपर बना रहा तो फिर हम इसमें और भी बढ़त देख सकते हैं।यदि निफ्टी 5370 के स्तर से और आगे बढ़ा तो फिर हम बाजार में जबरदस्त खरीदारी का माहौल देख सकते हैं, जिससे यह 5400/5440 के स्तर तक जा सकता है।दूसरी तरफ निफ्टी को 5245/5205/5170 के स्तर पर अच्छा सपोर्ट है। यदि निफ्टी 5170 के स्तर से भी नीचे आया तो फिर हम बाजार में बिकवाली का माहौल देखेंगे जिससे यह 5140/5110 तक के स्तर तक नीचे आ सकता है। प्रमुख स्टाक : रिलायंस पावर, हिंडाल्को, ओएनजीसी, टाटा केमिकल, एसीसी, जेपी एसोसिएट्स, पुंजलायड, यसबैंक के शेयर बुधवार के बाजार में धूम मचा सकते हैं।*यह लेखक की निजी राय है। किसी भी प्रकार की जोखिम की जवाबदारी वेबदुनिया की नहीं होगी।