गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. There was a soft start in the stock market on the first day of the new year
Written By
Last Updated :मुंबई , सोमवार, 1 जनवरी 2024 (16:57 IST)

नए साल के पहले दिन शेयर बाजार में रही हल्की शुरुआत, सेंसेक्स व निफ्टी में रही मामूली बढ़त

नए साल के पहले दिन शेयर बाजार में रही हल्की शुरुआत, सेंसेक्स व निफ्टी में रही मामूली बढ़त - There was a soft start in the stock market on the first day of the new year
Share bazaar News: स्थानीय शेयर बाजारों (Share bazaar) में नए साल के पहले दिन की शुरुआत कुछ हल्की रही और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 32 अंक के लाभ में रहा। उतार-चढ़ावभरे कारोबार में ऊर्जा, सेवा और दूरसंचार कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में कुछ तेजी आई। निफ्टी (Nifty) में भी मामूली बढ़त रही।
 
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स हल्की शुरुआत के बाद 31.68 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72,271.84 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 72,561.91 अंक तक गया और नीचे में 72,031 अंक तक आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 10.50 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 21,741.90 अंक पर बंद हुआ।
 
बीते वर्ष 2023 में बीएसई सेंसेक्स 11,399.52 अंक यानी 18.73 प्रतिशत और निफ्टी 3,626.1 अंक यानी 20 प्रतिशत मजबूत हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में नेस्ले, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा मोटर्स, विप्रो और आईटीसी प्रमुख रूप से लाभ में रहीं, दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर शामिल हैं।
 
एशियाई और यूरोपीय बाजार सोमवार को नए साल के मौके पर बंद रहे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मामूली बढ़त में रहे थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77.04 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 1,459.12 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे। बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 170.12 अंक और निफ्टी 47.30 अंक टूटकर बंद हुआ था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
2024 : नए साल की शुरुआत आस्था और भक्ति के साथ, मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब