शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. stock market all time high
Written By
Last Updated :मुंबई , गुरुवार, 28 दिसंबर 2023 (10:41 IST)

शेयर बाजार ऑलटाइम हाई, सेंसेक्स 72360 पार, निफ्टी भी रिकॉर्ड स्तर पर

Mumbai Stock Exchange
Share bazaar News: वैश्विक बाजार (Domestic markets) के सकारात्मक रुख और विदेशी कोष के प्रवाह के बीच घरेलू बाजार सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex and Nifty) गुरुवार को शुरुआती कारोबार में नए सर्वकालिक उच्च स्तर (alltime highs) पर पहुंच गए। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 322.08 अंक उछलकर नए सर्वकालिक उच्च स्तर 72,360.51 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी 90.85 अंक चढ़कर 21,745.60 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर रहा।
 
ये शेयर रहे लाभ में : सेंसेक्स की कंपनियों में जेएसडब्ल्यू स्टील, एनटीपीसी, पॉवर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, नेस्ले और टाटा स्टील के शेयर लाभ में रहे। अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स और ऐक्सिस बैंक के शेयर नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।
 
ब्रेंट क्रूड के दाम बढ़े : वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79.75 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 2,926.05 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
नागपुर में आज विशाल रैली से कांग्रेस फूंकेगी चुनावी बिगुल, खरगे और सोनिया होंगे शामिल