गुरुवार, 4 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex closed beyond 72,000
Written By
Last Updated :मुंबई , बुधवार, 27 दिसंबर 2023 (17:10 IST)

Sensex Today: 72,000 के पार बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड, निवेशकों ने 1 दिन में बनाए 2 लाख करोड़ से अधिक

Sensex Today: 72,000 के पार बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड, निवेशकों ने 1 दिन में बनाए 2 लाख करोड़ से अधिक - Sensex closed beyond 72,000
Sensex closed beyond 72,000 : देश के वृहद-आर्थिक बुनियादी पहलुओं और वैश्विक बाजार में मजबूत रुझान से उपजे आशावादी माहौल में घरेलू मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) बुधवार को छलांग लगाते हुए अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 72,000 अंक के ऐतिहासिक स्तर को पार कर गया। इसी तरह एनएसई का सूचकांक निफ्टी भी 21,654.75 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स ने लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी दिखाई और यह 701.63 अंक यानी 0.98 प्रतिशत उछलकर 72,038.43 के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान एक समय यह 783.05 अंक की बढ़त के साथ 72,119.85 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था।
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी 213.40 अंक यानी 1 प्रतिशत चढ़कर 21,654.75 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान निफ्टी 234.4 अंक बढ़कर 21,675.75 के अपने सर्वकालिक शिखर पर पहुंच गया। सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, इन्फोसिस और बजाज फिनसर्व प्रमुख रूप से बढ़त दर्ज करने में सफल रहीं, दूसरी तरफ एनटीपीसी और टेक महिंद्रा के शेयरों में गिरावट का रुख देखा गया।
 
एशिया और यूरोप के बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ के साथ बंद हुए। यूरोप के अधिकांश बाजार सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे।
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि उत्साहित घरेलू बाजार नई ऊंचाई पर पहुंच गया और पिछले सप्ताह के नुकसान से आसानी से उबर गया। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में जल्द कटौती करने की उम्मीद और वैश्विक मुद्रास्फीति में नरमी आने से बनी तेजी से इस उछाल को समर्थन मिला। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.21 प्रतिशत गिरकर 80.90 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 95.20 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे। पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 229.84 अंक चढ़कर 71,336.80 अंक पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 91.95 अंक की बढ़त के साथ 21,441.35 अंक पर रहा था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
बिहार में गंगा नदी पर बनेगा 4.6 किमी लंबा पुल, पीएम मोदी ने दी मंजूरी