शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Stock markets rise in early trade
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 जून 2022 (11:08 IST)

पिछले सत्र की तेज गिरावट के बाद शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में रही तेजी

पिछले सत्र की तेज गिरावट के बाद शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में रही तेजी - Stock markets rise in early trade
मुंबई। वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजारों में गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी हुई। पिछले कारोबारी सत्र में भारी गिरावट के बाद बीएसई सेंसेक्स ने आज गुरुवार को 239 अंक की मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की।
 
इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 238.73 अंक की बढ़त के साथ 52,061.26 पर था जबकि एनएसई निफ्टी 78.1 अंक बढ़कर 15,491.40 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में भारती एयरटेल, विप्रो, मारुति, टीसीएस, लार्सन एंड टुब्रो और इंडसइंड बैंक बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज और पॉवर ग्रिड में गिरावट हुई।
 
अन्य एशियाई बाजारों में टोकियो और सोल के बाजार लाल निशान में थे जबकि हांगकांग और शंघाई बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार बुधवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स बुधवार को 709.54 अंक या 1.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,822.53 पर बंद हुआ था जबकि एनएसई निफ्टी 225.50 अंक या 1.44 प्रतिशत गिरकर 15,413.30 पर बंद हुआ।
 
इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.25 फीसदी की गिरावट के साथ 109.25 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध रूप से 2,920.61 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
ये भी पढ़ें
Maharashtra Political Crisis : डमी कार और डायलिसिस वाली सरकार ज्यादा दिन नहीं चलती : नकवी