• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Stock market remained closed on the occasion of Bakrid
Written By
Last Updated : गुरुवार, 29 जून 2023 (11:30 IST)

बकरीद के अवसर पर बंद रहे BSE और NSE, अब शुक्रवार को होगा कामकाज

बकरीद के अवसर पर बंद रहे BSE और NSE, अब शुक्रवार को होगा कामकाज - Stock market remained closed on the occasion of Bakrid
मुंबई। देश के प्रमुख शेयर बाजार बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) गुरुवार को ईद-उल-अजहा या बकरीद के अवसर पर बंद रहे। महाराष्ट्र सरकार ने बकरीद के अवसर पर 29 जून को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। उसे ध्यान में रखते हुए दोनों शेयर बाजारों में कारोबार बंद रखने का फैसला किया गया है।
 
बुधवार को शेयर बाजार अब तक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए थे। बीएसई का सेंसेक्स 499.39 अंक यानी 0.79 प्रतिशत बढ़कर 63,915.42 अंक के अपने उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी भी 154.70 अंक यानी 0.82 प्रतिशत चढ़कर 18,972.10 अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था। शुक्रवार को सामान्य कारोबारी दिनों की तरह इन बाजारों में कारोबार होगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
असम में भाजपा कार्यकर्ता पर हमला, AIUDF विधायक गिरफ्तार