• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Stock market
Written By
Last Modified: मुंबई , मंगलवार, 9 मई 2017 (16:56 IST)

सतर्कता भरे कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी स्थिर

सतर्कता भरे कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी स्थिर - Stock market
सतर्कता भरे कारोबार में मंगलवार को शेयर बाजार स्थिर रुख के साथ बंद हुए। मिलेजुले वैश्विक रुख के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 30,000 अंक के स्तर से नीचे आ गया।
 
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के रख में खुलने के बाद 30,017.82 अंक के उच्चस्तर तक गया। बाद में मुनाफावसूली से यह 29,911.44 अंक के निचले स्तर तक आ गया। अंत में सेंसेक्स पिछले दिन के मुकाबले 7.10 अंक या 0.02 प्रतिशत की बढ़त से 29,933.25 अंक पर बंद हुआ।
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 2.80 अंक या 0.03 प्रतिशत के लाभ से 9,316.85 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 9,338.95 से 9,307.70 अंक के दायरे में रहा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अन्ना हजारे बोले अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार पर- तो करूंगा इस्तीफे की मांग