• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex rises over 600 points on positive global cues
Written By
Last Updated : सोमवार, 26 अप्रैल 2021 (10:47 IST)

सकारात्मक वैश्विक संकेतों से सेंसेक्स 600 अंक से अधिक चढ़ा, ICICI बैंक में 5 प्रतिशत का उछाल

सकारात्मक वैश्विक संकेतों से सेंसेक्स 600 अंक से अधिक चढ़ा, ICICI बैंक में 5 प्रतिशत का उछाल - Sensex rises over 600 points on positive global cues
मुंबई। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 600 अंक से अधिक का उछाल देखने को मिला और आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा कोटक बैंक के शेयरों में बढ़त हुई। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 641.35 अंक या 1.34 प्रतिशत बढ़कर 48,519.80 पर कारोबार कर रहा था।इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 178.90 अंक या 1.25 प्रतिशत उछलकर 14,520.25 पर पहुंच गया।

 
सेंसेक्स में सबसे अधिक 5 प्रतिशत की तेजी आईसीआईसीआई बैंक में हुई। बैंक ने शनिवार को अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा की थी। इसके अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, ओएनजीसी, ऐक्सिस बैंक, कोटक बैंक और बजाज फाइनेंस भी मुनाफे में थे। दूसरी ओर एचसीएल टेक, पॉवरग्रिड, सन फार्मा और टेक महिंद्रा में गिरावट देखने को मिली।
 
पिछले सत्र में सेंसेक्स 202.22 अंक या 0.42 प्रतिशत गिरकर 47,878.45 पर और निफ्टी 64.80 अंक या 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14,341.35 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को सकल आधार पर 1,360.76 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। एशियाई बाजारों में शंघाई, हांगकांग, टोकियो और सियोल में दोपहर के कारोबार के दौरान तेजी थी। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65.15 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Huawei ने लांच की पहली इलेक्ट्रिक कार SF5, सिंगल चार्ज में 1000 km की रेंज