Huawei ने लांच की पहली इलेक्ट्रिक कार SF5, सिंगल चार्ज में 1000 km की रेंज
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच कार कंपनियां इलेक्ट्रिक कारों को बनाने पर ध्यान लगा रही हैं। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Huawei ने भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार SF5 को पेश कर दिया है। भारत में इस कार का मुकाबला टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों से होगा।
एलन मस्क की कंपनी इस साल भारत में अपनी पहली कार लॉन्च करने जा रही है। ऐसे Huawei की यह कार अगर भारत में लॉन्च होती है तो ये टेस्ला की कारों को कड़ी टक्कर देगी। इसे अभी चीन शंघाई ऑटो शो में लॉन्च किया गया है। चीन में इस कार की कीमत 216,800 युआन यानी करीब 25.20 लाख रुपए रखी गई है।
कंपनी ने इस कार को Cyrus के साथ मिलकर तैयार किया है, जो कि 'SERES'ब्रांड के तहत सेल की जाएगी। माना जा रहा है कि इस कार को जल्द ही दुनियाभर में लांच किया जाएगा। फीचर्स की बात करें हुवावे ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार में 1.5 लीटर 4 सिलिंडर इंजन का उपयोग किया है जो कि जनरेटर के जैसे बैटरी को पावर देता है।
कंपनी ने इसकी बैटरी को दो इलेक्ट्रिक मोटर्स से जोड़ा है। इसका इंजन 820 Nm का टॉर्क और 551 PS की पावर जेनरेट करता हैं। कंपनी का दावा है कि यह कार सिर्फ 4.7 सेकेंड में ही 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ सकती है।
कंपनी के मुताबिक Huawei SF5 रेंज एक्सटेंडर का यूज करके 1000 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज दे सकती है।
साथ ही इस कार का यूज एक चार्ज बैटरी के जैसे भी किया जा सकता है, जिससे टीवी और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चल सकते हैं। डिजाइन की बात करें तो Huawei SF5 के डिजाइन तो इसकी लंबाई 4,700 mm, चौड़ाई 1,930 mm और उंचाई 1,625 mm है। ये 2,875 mm के व्हीलबेस से लैस है। इससे इस कार में बेहतर केबिन स्पेस होगा। इसमें स्वेप्टबैक हेडलाइट के साथ मेश ग्रिल और LED डे टाइम रनिंग लाइट्स भी दी गई हैं। इसके डिजाइन को अट्रैक्टिव बनाने के लिए कार में स्लोपिंग रूफ लाइन दी गई है।