शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex rises over 300 points on gains in Infosys and banking stocks
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 दिसंबर 2021 (11:01 IST)

इंफोसिस व बैंकिंग शेयरों में बढ़त से सेंसेक्स 300 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी भी 17,000 के पार

इंफोसिस व बैंकिंग शेयरों में बढ़त से सेंसेक्स 300 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी भी 17,000 के पार - Sensex rises over 300 points on gains in Infosys and banking stocks
मुंबई। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच इंफोसिस, एचडीएफसी तथा आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 300 अंक से अधिक चढ़ गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक 305.15 अंक या 0.54 फीसदी की तेजी के साथ 57,235.71 पर था। इसी तरह निफ्टी 88.25 अंक या 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 17,043.70 पर पहुंच गया।
 
सेंसेक्स में सबसे अधिक 2 प्रतिशत की बढ़त टाटा स्टील में हुई। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, पॉवरग्रिड, एमएंडएम, एनटीपीसी और आईटीसी भी बढ़त दर्ज करने वाले शेयरों में शामिल थे, दूसरी ओर भारतीय एयरटेल और एशियन पेंट्स लाल निशान में थे।
 
पिछले सत्र में 30 प्रमुख शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 611.55 अंक यानी 1.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 56,930.56 पर और एनएसई निफ्टी 184.60 अंक यानी 1.10 प्रतिशत उछलकर 16,955.45 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को सकल आधार पर 827.26 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.16 प्रतिशत बढ़कर 75.40 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया।
ये भी पढ़ें
तेज हुई कोरोना संक्रमण की रफ्तार, एक्टिव मरीजों के साथ डेथ रेट भी बढ़ा