शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex rises 600 points to reach 7-month peak
Written By
Last Updated : बुधवार, 7 अक्टूबर 2020 (03:11 IST)

Mumbai stock market : सेंसेक्स 600 अंक उछलकर 7 महीने के शिखर पर पहुंचा

Mumbai stock market : सेंसेक्स 600 अंक उछलकर 7 महीने के शिखर पर पहुंचा - Sensex rises 600 points to reach 7-month peak
मुंबई। विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच बैंकिंग, वित्तीय, रियलिटी और ऑटो क्षेत्र में लिवाली से घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार चौथे दिन तेजी रही। बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) और नेशनल स्टॉकएक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 7 महीने के उच्चतम स्तर पर बंद हुए।
 
सेंसेक्स 600.87 अंक यानी 1.54 प्रतिशत चढ़कर 39,574.57 अंक पर और निफ्टी 159.05 अंक यानी 1.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,662.40 अंक पर पहुँच गया। यह दोनों प्रमुख सूचकांकों का फरवरी के बाद का उच्चतम स्तर है। लगातार चार कारोबारी दिवस में सेंसेक्स 1,601 अंक और निफ्टी 440 अंक की छलाँग लगा चुका है।
 
मझौली और छोटी कंपनियों में अपेक्षाकृत कम तेजी रही। बीएसई का मिडकैप 0.59 प्रतिशत चढ़कर 14,873.87 अंक पर और स्मॉलकैप सूचकांक 0.55 फीसदी की तेजी के साथ 15,110.39 अंक पर बंद हुआ।
 
बीएसई में वित्त समूह का सूचकांक तीन प्रतिशत और बैंकिंग का दो प्रतिशत की बढ़त में रहा। रियलिटी में करीब ढाई प्रतिशत और ऑटो में एक फीसदी से अधिक की तेजी रही।
 
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एचडीएफसी का ऋण उठाव नौ प्रतिशत बढ़ने से उसके शेयरों का भाव आठ फीसदी से अधिक चढ़ गया। इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एशियन पेंट्स के शेयर भी तीन प्रतिशत से अधिक उछले। टाटा स्टील में सबसे अधिक सवा फीसदी की गिरावट रही। नेस्ले इंडिया का शेयर भी एक प्रतिशत टूट गया।
 
एशियाई शेयर बाजारों में तेजी रही। हांगकांग का हैंगसेंग 0.90 प्रतिशत, जापान के निक़्केई में 0.52 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.34 प्रतिशत की तेजी रही। यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिश्रित रुख के बीच ब्रिटेन का एफटीएसई 0.41 फीसदी और जर्मनी का डैक्स 0.08 प्रतिशत मजबूत हुआ।
 
सेंसेक्स 362.64 अंक की बढ़त के साथ 39,336.34 अंक पर खुला और पूरे दिन हरे निशान में रहा। आखिरी 2 घंटे में लिवाली बढ़ने से कारोबार की समाप्ति से पहले यह 39,623.76 अंक तक पहुँच गया। इसका दिवस का निचला स्तर 39,191.10 अंक रहा। अंत में गत दिवस की तुलना में 1.54 प्रतिशत चढ़कर 39,574.57 अंक पर बंद हुआ, जो 27 फरवरी के बाद का उच्चतम स्तर है।
 
बीएसई में कुल 2,862 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,511 में लिवाली और अन्य 1,189 में बिकवाली का जोर रहा जबकि शेष 162 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित बंद हुए।

बीएसई के समूहों में वित्त का सूचकांक 3.04 प्रतिशत चढ़ गया। रियलिटी समूह में 2.41 प्रतिशत, बैंकिंग में 2.06 और ऑटो समूह में 1.25 प्रतिशत की तेजी रही। इनके अलावा आईटी, टेक, इंडस्ट्रियल्स, बुनियादी वस्तुओं, सीडीजीएंडएस, स्वास्थ्य, दूरसंचार और यूटिलिटीज समूहों के सूचकांक भी हरे निशान में रहे। धातु, तेल एवं गैस, बिजली, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद, पूँजीगत वस्तुओं, ऊर्जा और एफएमसीजी समूहों के सूचकांकों में गिरावट रही।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी का शेयर सबसे अधिक 8.35 प्रतिशत चढ़ा। इंडसइंड बैंक का शेयर 3.44 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा का 3.42, एशियन पेंट्स का 3.16, बजाज फाइनेंस का 2.80, एचडीएफसी बैंक का 2.70, अल्ट्राटेक सीमेंट का 2.22, आईसीआईसीआई बैंक का 1.96, बजाज फिनसर्व का 1.89, कोटक महिंद्रा बैंक का 1.80, भारतीय स्टेट बैंक का 1.51 और एक्सिस बैंक का 1.17 प्रतिशत की बढ़त में रहा।
 
मारुति सुजुकी का शेयर 1.15 फीसदी, बजाज ऑटो का 0.75, इंफोसिस का 0.72, एचसीएल टेक्नोलॉजीज का 0.70, टेक महिंद्रा का 0.68, भारती एयरटेल का 0.57, टाइटन का 0.54, आईटीसी का 0.38, टीसीएस का 0.34, ओएनजीसी का 0.29, पावरग्रिड का 0.25 और हिंदुस्तान यूनिलिवर का 0.18 प्रतिशत चढ़ा।
 
टाटा स्टील में सबसे अधिक 1.26 फीसदी की गिरावट रही। नेस्ले इंडिया का शेयर एक प्रतिशत, एलएंडटी का 0.46 प्रतिशत, सनफार्मा का 0.45, एनटीपीसी का 0.24 और रिलायंस इंडस्ट्रीज का 0.05 प्रतिशत लुढ़का।