मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex rises 113 points on gains in big stocks
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 1 अप्रैल 2022 (11:22 IST)

बड़े शेयरों में लाभ से सेंसेक्स 113 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 17500 के करीब

बड़े शेयरों में लाभ से सेंसेक्स 113 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 17500 के करीब - Sensex rises 113 points on gains in big stocks
मुंबई। कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में तेज गिरावट आने और एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे बड़े शेयरों के लाभ में कारोबार करने से घरेलू शेयर बाजार के मानक सूचकांक सेंसेक्स में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में ही करीब 113 अंक का उछाल देखा गया। विदेशी पूंजी प्रवाह से भी निवेशकों की धारणा को बल मिला।

 
बीएसई का 30 शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 112.71 अंक चढ़कर 58,681.22 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई का सूचकांक निफ्टी भी 33.35 अंक की मजबूती के साथ 17,498.10 अंक पर मौजूद था। सेंसेक्स समूह में शामिल कंपनियों में से एनटीपीसी, पॉवर ग्रिड, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर लाभ की स्थिति में थे, वहीं टाइटन, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और नेस्ले इंडिया के लिए शुरुआती कारोबार नुकसानदेह साबित हुआ।
 
पिछले कारोबारी दिवस पर बृहस्पतिवार को बीएसई सेंसेक्स 115.48 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,568.51 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 33.50 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,464.75 अंक पर बंद हुआ था। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 4.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ 107.91 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
 
शेयर बाजारों से उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 3,088.73 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे। वित्त वर्ष 2021-22 में बीएसई सेंसेक्स 9,059.36 अंक या 18.29 फीसदी चढ़ा जबकि निफ्टी में 2,774.05 अंक या 18.88 फीसदी की बढ़त हुई।
ये भी पढ़ें
परीक्षा पे चर्चा में नई शिक्षा नीति पर क्या बोले पीएम मोदी? (Live Updates)