• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex breaks over 227 points ahead of US central bank's decision
Written By
Last Updated : बुधवार, 21 सितम्बर 2022 (11:04 IST)

अमेरिकी केंद्रीय बैंक के फैसले से पहले सेंसेक्स 227 अंक से अधिक टूटा, निफ्टी में भी रही गिरावट

अमेरिकी केंद्रीय बैंक के फैसले से पहले सेंसेक्स 227 अंक से अधिक टूटा, निफ्टी में भी रही गिरावट - Sensex breaks over 227 points ahead of US central bank's decision
मुंबई। अमेरिका के केंद्रीय बैंक की नीतिगत बैठक में ब्याज दरों पर फैसला आने से पहले वैश्विक शेयर बाजारों में कमजोर रुख रहा जिसके चलते बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 227 अंक से अधिक टूट गया। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 227.93 अंक टूटकर 59,491.81 अंक पर आ गया। वहीं एनएसई निफ्टी 55.05 अंक गिरकर 17,761.20 अंक पर था।
 
सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में शुरुआती कारोबार में गिरावट आई, वहीं नेस्ले, हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे। अन्य एशियाई बाजारों में सियोल, टोकियो, शंघाई और हांगकांग के बाजार नुकसान में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार भी मंगलवार को नुकसान के साथ बंद हुए।
 
पिछले कारोबारी सत्र में मंगलवार को 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 578.51 अंक यानी 0.98 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,719.74 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 194 अंक यानी 1.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,816.25 अंक पर बंद हुआ था।
 
इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.22 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 90.82 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 1,196.19 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि (लाइव अपडेट्स)