• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. share market : 20 september
Written By
Last Modified: मंगलवार, 20 सितम्बर 2022 (10:44 IST)

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 672 अंक चढ़ा

share market
मुंबई। बैंकिंग शेयरों में खरीदारी जारी रहने और वैश्विक बाजारों में सुधार से प्रमुख शेयर बाजारों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी देखने को मिली। इस दौरान सेंसेक्स 672 अंक की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था।
 
शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 672.06 अंक चढ़कर 59,813.29 पर था। दूसरी ओर एनएसई निफ्टी 209.5 अंक बढ़कर 17,831.75 पर पहुंच गया। इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, लार्सन एंड टुब्रो और टाटा स्टील बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।
 
भारतीय शेयर बाजार के साथ ही सोल, तोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजार भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए।
 
सेंसेक्स सोमवार को 300.44 अंक या 0.51 प्रतिशत बढ़कर 59,141.23 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 91.40 अंक या 0.52 फीसदी बढ़कर 17,622.25 पर पहुंच गया।
 
इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.21 प्रतिशत चढ़कर 92.19 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया।
ये भी पढ़ें
नोएडा में बड़ा हादसा, दीवार गिरने से 4 लोगों की मौत