शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Mumbai Stock Market, Sensex, Nifty,
Written By
Last Modified: मंगलवार, 30 मई 2017 (17:54 IST)

जबरदस्त लिवाली, शेयर बाजार में तेजी जारी

जबरदस्त लिवाली, शेयर बाजार में तेजी जारी - Mumbai Stock Market, Sensex, Nifty,
मुंबई। वैश्विक बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच स्वास्थ्य और रिएल्टी समूह में हुई जबरदस्त लिवाली के दम पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 50.12 अंक की बढ़त लेकर 31,159.40 अंक के नए शिखर पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी रिकॉर्ड 9624.55 अंक पर बंद हुआ।
        
वैश्विक दबाव के कारण सेंसेक्स 2.45 अंक की मामूली बढ़त के साथ 31,111.73 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 31,064.04 अंक के निचले स्तर तक गया और अदानी पोटर्स, एनटीपीसी, डॉ रेड्डीज तथा हीरो मोटोकॉर्प जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों की लिवाली के दम पर इसने 31,220.38 अंक के उच्चतम स्तर को भी छुआ। कारोबार समाप्ति पर यह गत दिवस की तुलना में 0.16 प्रतिशत यानी 50.12 अंकों की बढ़त के साथ 31,159.40 अंक पर बंद हुआ। 
      
एनएसई का निफ्टी हालांकि सेंसेक्स की तरह बढ़त में नहीं खुला। निफ्टी की शुरुआत 14.25 अंक की गिरावट के साथ 9,590.65 अंक से हुई। कारोबार के दौरान यह 9581.20 अंक के निचले स्तर और 9635.30 अंक के उच्चतम स्तर के बीच झूलता हुआ गत दिवस की तुलना में 19.65 ऊपर 9624.55 अंक पर बंद हुआ। 
        
बड़ी कंपनियों की तुलना में मंझोली कंपनियों और छोटी कंपनियों में अधिक लिवाली हुई। बीएसई का मिड कैप 0.83 प्रतिशत यानी 119.86 अंक चढ़कर 14,489.76 अंक पर बंद हुआ। स्मॉल कैप 68.91अंक यानी 0.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14924.04 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2836 कंपनियों के शेयरों में काम काज हुआ जिनमें से 1229 कंपनियों के शेयर में बढ़त  और 1450 में गिरावट रही। शेष 157 कंपनियों के शेयर स्थिर रहे। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
सर्राफा बाजार में सोना स्थिर, चांदी उछली