मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों से सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा चढ़ा, निफ्टी 10,350 के पार
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 जुलाई 2020 (11:25 IST)

वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों से सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा चढ़ा, निफ्टी 10,350 के पार

Mumbai stock market | वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों से सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा चढ़ा, निफ्टी 10,350 के पार
मुंबई। वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 200 अंकों से ज्यादा चढ़ गया। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और आईटीसी में बढ़त से सूचकांक को मजबूती मिली।
 
शुरुआती कारोबार के दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 205.60 अंक या 0.59 प्रतिशत बढ़कर 35,121.40 पर कारोबार कर रहा था जबकि एनएसई निफ्टी 51.90 अंक या 0.50 प्रतिशत बढ़कर 10,354 पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में सबसे अधिक 2 प्रतिशत की तेजी आईटीसी में देखने को मिली। इसके अलावा एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एसबीआई और रिलायंस इंडस्ट्रीज बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर एनटीपीसी, कोटक बैंक, एलएंडटी, ओएनजीसी और नेस्ले इंडिया में गिरावट देखने को मिली।
 
पिछले सत्र में बीएसई सेंसेक्स 45.72 अंक या 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 34,915.80 पर बंद हुआ था जबकि एनएसई निफ्टी 10.30 अंक या 0.10 प्रतिशत फिसलकर 10,302.10 पर आ गया। शेयर बाजार के अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक मंगलवार को शुद्ध विक्रेता रहे और उन्होंने सकल आधार पर 2,000.08 करोड़ रुपए की इक्विटी बेची। व्यापारियों के अनुसार सकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण स्थानीय बाजार को समर्थन मिला। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दुनिया भर में कोरोनावायरस संक्रमण से 5 लाख से ज्यादा की मौत