शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Lava Pulse feature phone with Heartbeat & Blood Pressure Sensor launched in India
Written By
Last Updated : गुरुवार, 20 अगस्त 2020 (21:12 IST)

Lava Pulse : सिर्फ 1,949 रुपए कीमत का फीचर फोन, जान सकेंगे ब्लड प्रेशर और हार्ट रेट

Lava Pulse : सिर्फ 1,949 रुपए कीमत का फीचर फोन, जान सकेंगे ब्लड प्रेशर और हार्ट रेट - Lava Pulse feature phone with Heartbeat & Blood Pressure Sensor launched in India
Lava ने अपने फीचर फोन (लावा पल्स) Lava Pulse को भारत में लांच कर दिया है। इस फोन की कीमत 1,949 रुपए है। लावा पल्स की सहायता से यूजर्स अपना हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर जान सकते हैं। यह डिवाइस बिल्ट-इन हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर मॉनीटर के साथ आता है।

यह अपने सेगमेंट में पहला फोन है जिसमें यह फीचर्स दिए गए हैं। ब्लडप्रेशर और हार्ट रेट जांचने के लिए आपको अपनी उंगली को फोन के पिछले हिस्से पर मौजूद सेंसर पर रखना होगा।

इसके बाद फीगर्स स्क्रीन पर आ जाएंगे। इस डेटा को स्टोर भी किया जा सकता है ताकि बाद में डॉक्टर से शेयर किया जा सके।फोन में 1,800 एमएएच की बैटरी है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह 6 दिनों तक चलेगी। फोन नंबर टॉकर फंक्शनालिटी के साथ आता है। यानी जब भी आप किसी नंबर को डायल करेंगे तो फोन आंकड़ा को बोलकर सुनाएगा।

Lava Pulse में 2.4 इंच का क्यूवीजीए (240x320 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। यह डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आता है। डिवाइस में 32 एमबी रैम है। स्टोरेज 32 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। फीचर फोन में आप 100 एसएमएस और 500 फोन बुक कॉन्टेक्ट स्टोर कर पाएंगे।

यह फोन रोज़ गोल्ड रंग में लॉन्च किया गया है। यह फीचर फोन अमेजन, फ्लिपकार्ट और देशभर के 100 से ज़्यादा रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

फोन का डाइमेंशन 124.5x52x12.45 मिलीमीटर है। माइक्रो-यूएसबी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और वायरलेस एफएम रेडियो जैसे अन्य फीचर्स फोन में हैं। लावा पल्स में ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग फीचर है। अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल, कन्नड़, तेलुगू, गुजराती और पंजाबी भाषाओं में फोन में टाइपिंग की सुविधा मिलेगी।
ये भी पढ़ें
रूस : पुतिन के धुर विरोधी विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी कोमा में, चाय में जहर दिए जाने का शक