गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Latest prices of Mumbai stock market, 5 January
Last Updated :मुंबई , शुक्रवार, 5 जनवरी 2024 (20:03 IST)

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भी रही तेजी, Sensex 179 और Nifty 52 अंक चढ़ा

आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों में सुधार

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भी रही तेजी, Sensex 179 और Nifty 52 अंक चढ़ा - Latest prices of Mumbai stock market, 5 January
  • निवेशक मुद्रास्फीति के आंकड़ों से पहले सतर्क रहे
  • सेवा क्षेत्र की गतिविधियां उच्चतम स्तर
  • ब्रेंट क्रूड में 0.94 प्रतिशत की बढ़त
Share bazaar News: स्थानीय शेयर बाजारों (stock markets) में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 179 अंक चढ़कर बंद हुआ। मुख्य रूप से विदेशी पूंजी प्रवाह के बीच आईटी, पूंजीगत वस्तुओं और प्रौद्योगिकी शेयरों में तेजी से बाजार में मजबूती आई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 52.20 अंक यानी 0.24 प्रतिशत चढ़कर 21,710.80 अंक पर बंद हुआ।
 
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स दोपहर में कारोबार के दौरान थोड़ी देर फिसला। लेकिन उसके बाद इसमें तेजी से सुधार हुआ और यह अंत में 178.58 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72,026.15 अंक पर बंद हुआ। दिन में यह 308.91 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 52.20 अंक यानी 0.24 प्रतिशत चढ़कर 21,710.80 अंक पर बंद हुआ।
 
साप्ताहिक आधार पर बीएसई में 214.11 अंक यानी 0.29 और निफ्टी में 20.6 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की गिरावट आई। रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (तकनीकी अनुसंधान) अजीत मिश्रा ने कहा कि मिले-जुले रुख के बीच बाजार में उतार-चढ़ाव रहा और अंत में यह मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। शुरुआती बढ़त के बाद निफ्टी धीरे-धीरे नीचे चला गया और अंत तक एक सीमित दायरे में कारोबार करता रहा।
 
आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों में सुधार : उन्होंने कहा कि इस बीच क्षेत्री को देखा जाए तो मिश्रित रुख जारी रहा। इसमें आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों में सुधार और चुनिंदा दिग्गज कंपनियों में लिवाली देखी गई। अधिक शेयरों को प्रतिनिधित्व करने वाले सूचकांक एक और सत्र में बढ़त हासिल करने में कामयाब रहे।

 
सेंसेक्स की कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और विप्रो के शेयर लाभ में रहे। दूसरी तरफ नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट रही। अधिक शेयरों का प्रतिनिधित्व करने वाले बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 0.61 प्रतिशत चढ़ गया और मिडकैप सूचकांक 0.19 प्रतिशत बढ़ा।
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि निवेशक आज यूरो क्षेत्र के मुद्रास्फीति के आंकड़ों से पहले सतर्क रहे। घरेलू मोर्चे पर तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के परिणाम आने वाले हैं। और अगर ए मूल्यांकन के अनुसार नहीं रहे तो इससे निवेशकों के उत्साह पर असर पड़ सकता है।

 
सेवा क्षेत्र की गतिविधियां उच्चतम स्तर पर पहुंचीं : एक मासिक सर्वेक्षण के अनुसार देश में सेवा क्षेत्र की गतिविधियां अनुकूल आर्थिक परिस्थितियों और सकारात्मक मांग के दम पर दिसंबर में 3 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। मौसमी रूप से समायोजित एचएसबीसी इंडिया भारत सेवा पीएमआई कारोबारी गतिविधि सूचकांक दिसंबर में 59 पर पहुंच गया। यह नवंबर में 56.9 पर था। यह उत्पादन में तीव्र वृद्धि को दर्शाता है जो सितंबर के बाद से सबसे अधिक है।
 
सेंसेक्स गुरुवार को 490.97 अंक और निफ्टी 141.25 अंक मजबूत हुए थे। अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की फायदे में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजार शुरुआती कारोबार नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार गुरुवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।
 
इस बीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.94 प्रतिशत की बढ़त के साथ 78.32 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 1,513.41 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
चालू वित्त वर्ष में देश की GDP 7.3 प्रतिशत रहने का अनुमान