शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. वित्तीय शेयरों की अगुवाई में सेंसेक्स 44,000 के पार, निफ्टी भी 12,900 के ऊपर
Written By
Last Updated : बुधवार, 18 नवंबर 2020 (11:55 IST)

वित्तीय शेयरों की अगुवाई में सेंसेक्स 44,000 के पार, निफ्टी भी 12,900 के ऊपर

Mumbai stock market | वित्तीय शेयरों की अगुवाई में सेंसेक्स 44,000 के पार, निफ्टी भी 12,900 के ऊपर
मुंबई। देश के प्रमुख शेयर बाजारों में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान वित्तीय शेयरों की अगुवाई में तेजी का रुख देखने को मिला और प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स पहली बार 44,000 के स्तर को पार कर गया। विदेशी कोषों की आवक जारी रहने और दूसरे एशियाई बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने से बाजार को बल मिला।
 
इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर 44,051.66 को छूने के बाद 55.15 अंक या 0.13 प्रतिशत बढ़कर 44,007.86 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 19.10 अंक या 0.15 प्रतिशत बढ़कर 12,893.30 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक 1 प्रतिशत की तेजी पॉवरग्रिड में देखने को मिली। इसके अलावा एसबीआई, एमएंडएम, एलएंडटी, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और ओएनजीसी में भी तेजी के साथ कारोबार हो रहा था। दूसरी ओर एचयूएल, टाइटन, टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया और टीसीएस लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
 
पिछले सत्र में बीएसई सेंसेक्स 314.73 अंक या 0.72 प्रतिशत बढ़कर 43,957.71 पर जबकि निफ्टी 93.95 अंक या 0.74 प्रतिशत बढ़कर 12,874.20 अंक पर पहुंच गया था। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को पूंजी बाजार में 4,905.35 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत में कोविड-19 के मामले 89 लाख के पार, 93.5% स्वस्थ