मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Sensex croses 44 thousand mark
Written By
Last Modified: मंगलवार, 17 नवंबर 2020 (10:00 IST)

शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स 44 हजार पार, निफ्टी ने भी रचा इतिहास

Share Market
मुंबई। देश के शेयर बाजारों में दीपावली के बाद भी जोरदार रौनक बनी हुई है। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में जोरदार तेजी रही और बाम्बे शेयर बाजार (BSE) का सेंसेक्स 44 हजार अंक को पार कर गया और निफ्टी 13 हजार अंक की तरफ बढ़ता नजर आया।
 
बाम्बे शेयर बाजार का सेंसेक्स प्रारंभ में पहले के बंद 43637.98 अंक की तुलना में 457.87 अंक ऊपर 44095.85 अंक के नए शिखर पर खुला और फिर शुरुआत में ही बढ़कर 44161.16 अंक के नए शिखर पर पहुंच गया।
 
कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर आ रही खबरें शेयर बाजारों के अनुकूल हैं। सेंसेक्स फिलहाल 43969.14 अंक पर 331.87 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है।
 
निफ्टी भी पीछे नहीं रहा। शुरू में 12932.450 अंक पर खुलकर ऊपर 12934.05 तक गया और फिलहाल 12872.70 अंक पर 92.45 अंक ऊंचे में कारोबार कर रहा है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
चुनाव आयोग ने सोनू सूद को बनाया पंजाब का स्टेट आइकॉन