सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. BSE, Stock Market, FMCG Group, BSE
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 सितम्बर 2018 (17:25 IST)

शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 305 अंक चढ़ा

शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 305 अंक चढ़ा - BSE, Stock Market, FMCG Group, BSE
मुंबई। एफएमसीजी, ऊर्जा तथा धातु क्षेत्र की कंपनियों में लिवाली से घरेलू शेयर बाजार में 2 दिन बाद बुधवार को रौनक लौट आई। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 304.83 अंक चढ़कर 37,717.96 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 82.40 अंक की बढ़त में 11,369.90 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले सोमवार और मंगलवार को शेयर बाजारों में भारी गिरावट रही थी। 2 दिन में सेंसेक्स 976.69 अंक और निफ्टी 301.60 अंक टूट गया था।
 
 
सेंसेक्स बुधवार को 133.29 अंक चढ़कर 37,546.42 अंक पर खुला। एशियाई बाजारों के लाल निशान में रहने से आरंभ में घरेलू बाजार में उतार-चढ़ाव रहा। दोपहर के बाद एक समय सेंसेक्स 37,342 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया, लेकिन यूरोपीय बाजारों में रही तेजी से उत्साहित निवेशकों के बड़ी कंपनियों में लिवाली बढ़ाने से 37,752.58 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद यह गत दिवस के मुकाबले 133.29 अंक यानी 0.81 प्रतिशत ऊपर 37,717.96 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 18 कंपनियां हरे और शेष 12 लाल निशान में रहीं।
 
एफएमसीजी समूह का सूचकांक करीब ढाई प्रतिशत चढ़ गया। धातु में डेढ़ प्रतिशत और पूंजीगत वस्तुओं के समूह में 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी रही।
 
मझौली कंपनियों में भी निवेशक लिवाल रहे जबकि छोटी कंपनियों में उन्होंने बिकवाली की। बीएसई का मिडकैप 0.52 प्रतिशत चढ़कर 16,089.45 अंक पर पहुंच गया। स्मॉलकैप 0.27 प्रतिशत उतरकर 16,443.39 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,727 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,502 के शेयरों में गिरावट और 1,060 में तेजी रहीं जबकि 165 के शेयरों के भाव उतार-चढ़ाव से होते हुए अंतत: अपरिवर्तित बंद हुए।
 
निफ्टी 52.60 अंक की बढ़त में 11,340.10 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका दिवस का उच्चतम स्तर 11,380.75 अंक और निचला स्तर 11,250.20 अंक रहा। अंतत: यह मंगलवार की तुलना में 82.40 अंक यानी 0.73 प्रतिशत चढ़कर 11,369.90 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की कुल 50 कंपनियों में से 29 के शेयरों में तेजी और शेष 21 में गिरावट रही। (वार्ता)