शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स ने लगाया 500 अंक से अधिक का गोता
मुंबई। रुपए में जारी गिरावट और अमेरिका तथा चीन के बीच व्यापार युद्ध गहराने की आशंका के दबाव में घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट रही। चौतरफा बिकवाली के बीच बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 509.04 अंक यानी 1.34 प्रतिशत लुढ़ककर 37,413.13 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 150.60 अंक यानी 1.32 प्रतिशत लुढ़ककर 11,287.50 अंक पर बंद हुआ।
दोनों सूचकांकों का यह करीब छह सप्ताह का निचला स्तर है। शेयर बाजार में सोमवार को भी बड़ी गिरावट रही थी। सेंसेक्स 467.65 अंक और निफ्टी 151 अंक की गिरावट में रहा था। इस प्रकार दो दिन में सेंसेक्स 976.69 अंक और निफ्टी 301.60 अंक का गोता लगा चुका है।
अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में कारोबार के दौरान डॉलर की तुलना में रुपया आज 72.73 रुपए प्रति डॉलर के ऐतिहासिक निचले स्तर तक उतर गया। साथ ही दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार युद्ध गहराने की आशंका से विदेशी बाजारों में भी गिरावट रही। कमजोर वैश्विक संकेतकों से भी घरेलू बाजार में निवेशकों में निराशा बढ़ी। (वार्ता)