• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. बैंकिंग शेयरों में तेजी से सेंसेक्स 584 अंक मजबूत, निजी बैंकों के शेयर चमके
Written By
Last Updated : मंगलवार, 9 मार्च 2021 (17:23 IST)

बैंकिंग शेयरों में तेजी से सेंसेक्स 584 अंक मजबूत, निफ्टी भी 142.20 अंक मजबूत

BombayStockExchange | बैंकिंग शेयरों में तेजी से सेंसेक्स 584 अंक मजबूत, निजी बैंकों के शेयर चमके
मुंबई। बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 584 अंक उछलकर 51,025.48 अंक पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच एचडीएफसी लि., एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक में तेजी के साथ बाजार में मजबूती रही। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 584.41 अंक यानी 1.16 प्रतिशत मजबूत होकर 51,025.48 अंक पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 142.20 अंक यानी 0.95 प्रतिशत मजबूत होकर 15,098.40 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में कोटक बैंक रहा। इसमें करीब 3 प्रतिशत की तेजी आई। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लि., आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स और टीसीएस में भी तेजी रही। दूसरी तरफ जिन शेयरों में गिरावट रही, उनमें पॉवर ग्रिड, ओएनजीसी, एनटीपीसी और डॉ. रेड्डीज शामिल हैं।
 
रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीतक मामलों के प्रमुख विनोद मोदी ने कहा कि मुख्य रूप से वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख से घरेलू बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी रही। एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग के हैंगसेंग और जापान के निक्की में तेजी रही जबकि शंघाई कंपोजिट सूचकांक और दक्षिण कोरिया का कोस्पी नुकसान में रहा। भारतीय समयानुसार दोपहर बाद खुले यूरोप के प्रमुख बाजारों में तेजी रही। इस बीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.72 प्रतिशत मजबूत होकर 68.73 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद 48 घंटे तक विमान नहीं उड़ा सकेंगे पायलट