शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 726 अंक लुढ़का
Written By
Last Modified: गुरुवार, 4 मार्च 2021 (11:35 IST)

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 726 अंक लुढ़का

Bombay stock exchange | शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 726 अंक लुढ़का
मुंबई। वैश्विक शेयरों में बिकवाली के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 726 अंक से अधिक गिर गया और 51 हजार अंक के स्तर के नीचे आ गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 726.29 अंक यानी 1.41 फीसदी की गिरावट के साथ 50,718.36 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 197.05 अंक यानी 1.29 प्रतिशत नीचे 15,048.55 अंक पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के शेयर 2.48 प्रतिशत तक की गिरावट में चल रहे थे। बजाज फिनसर्व, कोटक बैंक और बजाज फाइनेंस में 2.23 प्रतिशत तक गिरावट चल रही थी। सेंसेक्स की 30 में से 27 कंपनियों के शेयर नुकसान में थे।

इससे पहले पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स 2,344.66 अंक यानी 4.77 प्रतिशत और निफ्टी 716.45 अंक यानी 4.93 प्रतिशत बढ़ा था। शेयर बाजारों के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बुधवार को भारतीय पूंजी बाजारों में शुद्ध आधार पर 2,088.70 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।

इस बीच, कच्चे तेल का वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.36 प्रतिशत बढ़कर 64.22 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।(भाषा)
ये भी पढ़ें
ताजमहल में बम की अफवाह से अफरातफरी, फिरोजाबाद से की गई थी कॉल