गुरुवार, 13 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , रविवार, 30 दिसंबर 2007 (18:42 IST)

बीएसई में लगेगी 'ओपनिंग बेल'

बीएसई में लगेगी ''ओपनिंग बेल'' -
मंगलवार को नई साल की सुबह के समय भारत का दलाल स्ट्रीट दुनिया के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंजों में सबसे आगे होगा, जहाँ 'ओपनिंग बेल' लगेगी क्योंकि अधिकांश स्टाक एक्सचेंज एक जनवरी को बंद रहेंगे।

भारत का शेयर बाजार उन कुछ चुनिंदा स्टॉक एक्सचेंजों में से एक होगा, जहाँ एक जनवरी को कारोबार होगा। कुछ स्टॉक एक्सचेंज दो जनवरी को भी बंद हैं।

जो स्टॉक एक्सचेंज एक जनवरी को बंद रहेंगे उनमें न्यूयॉर्क एनवाईएसई और नस्दक (अमेरिका), लंदन स्टॉक एक्सचेंज (ब्रिटेन), चीन, रूस, ब्राजील, दुबई, जापान, हांगकांग, मलेशिया, थाईलैंड, न्यूजीलैंड, जर्मनी, लक्जेमबर्ग, डेनमार्क, इंडोनेशिया, कोरिया, नार्वे, स्पेन और स्वीडन के बाजार शामिल हैं।

भारत में 2007 के दौरान अभी एक दिन का कारोबार शेष है। चीन और जर्मनी जैसे देशों के बाजार दो जनवरी को खुलेंगे। चीन के बाजार 30 दिसंबर से एक जनवरी तक बंद हैं।

जर्मनी का फ्रैंकफर्ट स्टॉक एक्सचेंज का इस साल का अंतिम कारोबारी दिन 28 दिसंबर रहा। जापान, रूस, हांगकांग और न्यूजीलैंड सहित कुछ शेयर बाजार दो जनवरी को भी बंद रहेंगे।