Last Modified: न्यूयॉर्क (भाषा) ,
मंगलवार, 13 जनवरी 2009 (17:44 IST)
न्यूयॉर्क स्टाक एक्सचेंज में सूचीबद्ध रहेगी सत्यम
न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज ने कहा है कि फिलहाल सत्यम कम्प्यूटर के शेयर सूचीबद्ध रहेंगे, लेकिन अगर 30 कारोबारी सत्रों में सत्यम का शेयर मूल्य औसत एक डॉलर से नीचे चला जाता है तो इसकी सूचीबद्धता समाप्त कर दी जाएगी।
सत्यम के शेयर सोमवार को 84 प्रतिशत टूटकर 1.46 डॉलर पर बंद हुए। कारोबार के दौरान ये 0.78 डॉलर तक लुढ़क गए थे।
सत्यम के शेयर एक डॉलर से नीचे लुढ़कने पर इनकी सूचीबद्धता समाप्त किए जाने की संभावना पर एक्सचेंज के प्रवक्ता ने कहा कि नहीं, इसके लिए प्रतिभूति का औसत बंद मूल्य लगातार तीस कारोबारी सत्रों में एक डॉलर से कम होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि उक्त औसत मूल्य होने पर न्यूयॉर्क स्टाक एक्सचेंज नियामक की ओर से कंपनी को पत्र भेजा जाता है कि छह महीने में अगर शेयर की कीमत एक डॉलर से ऊपर नहीं हुई तो उसका कारोबार स्थगित कर दिया जाएगा और सूचीबद्धता समाप्त कर दी जाएगी।