मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
Written By विश्वनाथ सचदेव
Last Updated : सोमवार, 3 नवंबर 2014 (17:49 IST)

एशियाई बाजारों में गिरावट

एशियाई बाजार
-वेबदुनिया डेस्‍
वाल स्‍ट्रीट राहत पैकेज मंजूर किए जाने के बाद भी सोमवार की सुबह एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट का नजारा दिखा। निक्‍केई, हैंगसैंग, कोस्‍पी और स्‍ट्रेट टाइम्‍स जैसे सूचकांकों में तीन फीसदी से भी ज्‍यादा की गिरावट देखी गई है।

टोक‍ियो शेयर बाजार में कैनन, टोयोटा और केसेरा कंपनियों के स्‍टॉक में भारी बिकवाली हो रही है। अमेरिकी बाजारों में गिरावट से माना जा रहा है कि अमेरिकी वित्तीय संकट का दायरा बढ़ रहा है। बाजार को चिंता में डालने वाली बात यह है कि कॉरपोरेट परिणाम भी उत्‍साहजनक नहीं दिख रहे हैं।

अमेरिकी शेयर बाजारों में पिछला हफ्ता सात साल के निचले स्‍तर पर बंद हुआ।