जिसके नाम में ही 'दुर्गा' और 'शक्ति' है ...
साहस व दबंगता की प्रतिमूर्ति : दुर्गा शक्ति नागपाल
इस देश में बहुत सारी महिलाएं ऐसी हैं जिनका नाम दुर्गा और शक्ति है लेकिन जरूरी नहीं कि वह दैवीय साहस की प्रतिमूर्ति भी हो। लेकिन यह भी सच है कि इसी देश की एक नारी ऐसी है जिसका नाम दुर्गा है, और जिसके साथ शक्ति भी जुड़ा है और वह साहस व दबंगता की प्रतिमूर्ति भी है। उत्तरप्रदेश की सपा सरकार ने पिछले शनिवार 2009 बैच की आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को निलंबित कर दिया। दुर्गा शक्ति नागपाल को अपना काम ईमानदारी और कर्मठता से करने की यह सजा मिली है। दुर्गा शक्ति नागपाल कुछ समय से अवैध निर्माण और रेत खनन माफियाओं के लिए सिरदर्द बनी हुई थीं। उनके खिलाफ लगातार अभियान चलाने के बाद स्थिति यहां तक पहुंची कि उन्हें निलंबन की कड़वाहट से गुजरना पड़ा। सपा सरकार की इस मामले में सफाई है कि उनके खिलाफ यह कार्रवाई एक धार्मिक स्थल की दीवार को गिराने का आदेश देने की वजह से की गई है। जबकि दुर्गा को जानने वाले कहते हैं कि पिछले दिनों उन्होंने(दुर्गा शक्ति नागपाल ने) बेहद गंभीरतापूर्वक रेत खनन माफियाओं के खिलाफ कदम उठाए हैं। सपा सरकार मौके की तलाश में ही थी कि उन्हें कैसे दरकिनार किया जाए क्योंकि जगजाहिर है कि अखिलेश यादव और उनकी टीम के लोगों के माफियाओं से गहरे ताल्लुकात हैं। बताया जाता है कि पिछले शनिवार को नागपाल ने ग्रेटर नोयडा में अवैध रूप से सरकारी जमीन पर बनाई जा रही मस्जिद की दीवार को तोड़ने का आदेश दिया था। अखिलेश यादव सरकार का कहना है कि नागपाल ने रमजान के पवित्र महीने में समस्या पैदा वाला फरमान जारी किया इसलिए सांप्रदायिक तनाव से बचने के लिए हमें यह फैसला लेना पड़ा।
दुर्गा ने फिछले दिनों यमुना नदी से रेत से भरी 300 ट्रॉलियों और 24 डंपरों को जब्त किया। यमुना और हिंडन नदियों में रेत खनन माफियाओं पर नजर रखने के लिए विशेष उड़न दस्तों का गठन किया। उन्हें लगातार धमकियां भी मिल रही थी।