मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. रूस-यूक्रेन वॉर
  3. न्यूज़ : रूस-यूक्रेन वॉर
  4. Zelensky sleeps for 2 hours between bomb blasts in war
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 अप्रैल 2022 (15:30 IST)

जंग में बम-धमाकों के बीच 2 घंटे सोते हैं जेलेंस्की, 4 दिन में एक बार आते हैं बंकर से बाहर

जंग में बम-धमाकों के बीच 2 घंटे सोते हैं जेलेंस्की, 4 दिन में एक बार आते हैं बंकर से बाहर - Zelensky sleeps for 2 hours between bomb blasts in war
कीव, रूस बीते 40 दिन से यूक्रेन पर हमले कर रहा है। जब से रूस ने यूक्रेन पर हमला किया है, तब से यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की  रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के दुश्मनों की सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं।

राष्ट्रपति जेलेंस्की की जान को लगातार खतरा बना हुआ है। इस बीच जेलेंस्की की पत्नी और यूक्रेन की फर्स्ट लेडी ओलेना जेलिंस्का ने बताया कि जंग के बीच जेलेंस्की कैसे दिन काट रहे हैं।

जेलिंस्का ने एक इंटरव्यू में बताया, ‘जब से जंग छिड़ी है, तब से वह बंकर में रह रहे हैं। रात में सिर्फ दो घंटे ही सोते हैं। तीन से चार दिन में एक बार बंकर से बाहर निकलते हैं’

जेलेंस्की की पत्नी 44 वर्षीय ओलेना जेलिंस्का अपने पति की सुरक्षा के लिए हर रोज प्रार्थना करती हैं।

डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति जेलेंस्की का परिवार भी रूसी खतरे से दूर यूक्रेन में ही किसी बंकर में छिपा हुआ है। रूसी हमलावरों से राष्ट्रपति जेलेंस्की की पत्नी और बच्चों को भी जान का खतरा है।

यूक्रेन की फर्स्ट लेडी ओलेना जेलेंस्की ने बताया कि उन्हें अपने पति की सलामती की चिंता सताती है। फरवरी में हमला होने के बाद से लेकर अब तक एक दर्जन से अधिक बार उनकी हत्या का प्रयास किया जा चुका है, लेकिन वे किसी तरह बचे हुए हैं।

यूक्रेन की हर आम महिला की तरह मुझे भी अपने पति को लेकर डर लगता है। हर सुबह अपने पति को फोन करने से पहले मैं प्रार्थना करती हूं कि सब जल्दी ठीक हो जाए। मैं जानती हूं कि मेरे पति बेहद मजबूत और सहनशील हैं, फिर भी दुआ करती हूं कि भगवान उन्हें अपने देशवासियों के हित में लड़ाई जीतने की हिम्मत दें।
ये भी पढ़ें
भाई शिवराज ने किया अनबोला, सोशल मीडिया पर छलका उमा का दर्द, कहा मार्च 2022 तक स्नेह के संबंंध बने रहे