शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. रूस-यूक्रेन वॉर
  3. न्यूज़ : रूस-यूक्रेन वॉर
  4. ukraine russia war update indian embassy in ukraine will be temporarily relocated in poland says mea
Written By
Last Modified: रविवार, 13 मार्च 2022 (19:45 IST)

Ukraine russia war update : भारत सरकार का बड़ा फैसला, यूक्रेन में स्थित भारतीय दूतावास को पोलैंड में किया जाएगा शिफ्ट

Ukraine russia war update : भारत सरकार का बड़ा फैसला, यूक्रेन में स्थित भारतीय दूतावास को पोलैंड में किया जाएगा शिफ्ट - ukraine russia war update indian embassy in ukraine will be temporarily relocated in poland says mea
नई दिल्ली। भारत ने अपने दूतावास को अस्थायी तौर पर यूक्रेन से पोलैंड स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है। यह फैसला युद्धग्रस्त यूक्रेन में बिगड़ते सुरक्षा हालात को देखते हुए लिया गया।
हालिया दिनों में यूक्रेन की राजधानी कीव और अन्य प्रमुख शहरों में रूसी हमले तेज होने के मद्देनजर भारत ने अपने दूतावास को पोलैंड ले जाने का फैसला किया।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 'यूक्रेन के पश्चिमी हिस्सों में हमले समेत देश में बेहद तेजी से बिगड़ते हालात के मद्देनजर यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास को अस्थायी तौर पर पोलैंड स्थानांतरित करने का फैसला किया गया है।' मंत्रालय ने कहा कि 'आने वाले समय के घटनाक्रम के अनुसार दोबारा हालात की समीक्षा की जाएगी।'